जॉब्स

MP Forest Guard Recruitment 2023 आरक्षक के 1912पदों की निकली भर्तियाँ, ऐसे करें आवेदन

MP Forest Guard Recruitment 2023: वन विभाग के अंतर्गत वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) के पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने ऑफिशियल नोटीकेशन जारी गया है।

MP Forest Guard Recruitment 2023: दसवीं पास आवेदकों के लिए वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक की सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल MPPEB द्वारा 1912 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए 20 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। विभाग द्वारा 11 मार्च 2023 को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़िए – Group-2 Combined Recruitment Test: मप्र में बम्पर सरकारी नौकरियां, अधिसूचना जारी

MP Forest Guard Recruitment 2023: Short Notification

विभाग का नामवन विभाग
परीक्षा आयोजन करने वाला विभागमध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल
पोस्ट का प्रकारसरकारी नौकरी
पद का नामवन रक्षक और क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक)
कुल पद1912 पद
शैक्षिणक योग्यता10th
सैलरी19500-62000/-
आयु सीमा18-33 वर्ष
अंतिम तिथि03/02/2023
परीक्षा तिथि11/05/2023
ऑफिसियलवेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in/

MP Forest Guard Bharti 2023 Details

पद का नामजनरलEWSओबीसीएससीएसटीकुल पद
वनरक्षक5491874262373731772
क्षेत्र रक्षक3814382228140

यह भी पढ़िए – Indore Couple Photoshoot Viral : इन्दोरी कपल का अनूठा फोटो शूट हो रहा वायरल

MP Forest Guard Recruitment 2023 Educational Qualification

वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक के लिए उम्मीदवार दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

MP Forest Guard Vacancy 2023 Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)33 वर्ष
महिला उम्मीदवार अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)38 वर्ष
अधिकतम आयु (आरक्षित वर्ग के लिए)38 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी।
  • आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी।

यह भी पढ़िए – 3200 megapixel camera: दुनिया को बदलने आया, यह कैमरा

MP Forest Guard Bharti 2023 Application Fees

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए560/-
एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए310/-
सीधी भर्ती बैकलॉगकोई शुल्क नहीं

यह भी पढ़िए – Indore: पूर्व सैन्यकर्मी ex-serviceman कैसे बना लुटेरा. . . पढ़िए पूरी कहानी

MP Forest Guard Bharti 2023 Important Dates

आवेदन प्रारम्भ तिथि20/01/2023
ऑन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि03/02/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि03/02/2023
फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि08/02/2023
परीक्षा तिथि11/05/2023

MP Forest Guard Vacancy 2023 Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • अंगूठे का निशान
  • दसवीं की मार्कशीट
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट

MP Forest Guard Bharti 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, मेडिकल परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और मेरिट के आधार पर किया जायेगा। लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी साथ ही पुरुष आवेदक की ऊंचाई 163 सेमी और महिला आवेदक की ऊंचाई 150 सेमी होना चाहिए। एससी और एसटी आवेदकों को ऊंचाई में छूट रहेगी।

How to apply for MP Forest Guard Recruitment 2023?

मध्य प्रदेश वन विभाग भर्ती 2023 में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी। अभ्यर्थियों को MPPEB की वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म 03 फरवरी 2023 तक जमा करना होगा। निचे दिए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY
  • सबसे पहले उम्मदीवार mp Van Rakshak recruitment 2023 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  • अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पीईबी प्रोफाइल बनाये, अगर प्रोफाइल पहले से बनी है, तो उसे अपडेट करे।
  • प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए, जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
  • प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।
  • अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट करे।
  • आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर ले।

MP Forest Guard Recruitment 2023 Important Links

Apply Online20 जनवरी से आवेदन करे।
Download NotificationClick Here
MP PEB Official WebsiteClick Here

जुड़िये News Merchants Team से – देश विदेश, प्रदेश, बॉलीवुड,धर्म, जॉब्स, योजनाएं,अलग हटके, तकनीक आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsAppWhatsApp2  के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker