जॉब्स

MPPSC DSO Recruitment 2023: मध्य प्रदेश योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में भर्ती

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) द्वारा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हेतु सहायक संचालक (AD)/ जिला सांख्यिकी अधिकारी (DSO) के पदों के लिए

MPPSC DSO Recruitment 2023: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) द्वारा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हेतु सहायक संचालक (AD)/ जिला सांख्यिकी अधिकारी (DSO) के पदों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) द्वारा 03 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 मई 2023 से स्वीकार किये जायेंगे, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 होगी और हार्डकॉपी भेजने की अंतिम तिथि 07 जून 2023 है।

इंदौर : इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र में लव जिहाद का एक मामला सामने आया

MPPSC DSO Recruitment 2023 Short Notification

Department NameMadhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC)
Advertisement Number05/2023
Post TitleMPPSC DSO Recruitment 2023
Post Nameसहायक संचालक (Assistant Director)/ जिला सांख्यिकी अधिकारी (District Statistical Officer)
Total Post03 Posts
Starting Date01/05/2023
Last Date of Submission31/05/2023
CountryIndia
Education QualificationPost-Graduation
Selection ProcessWritten Exam, Document Verification, Interview
Official Websitehttps://mppsc.mp.gov.in/

इंदौर की 100 अवैध कालोनियों को आज मिलेगा वैधता प्रमाण पत्र

MPPSC DSO Bharti 2023 Details

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
सहायक संचालक (Assistant Director)/ जिला सांख्यिकी अधिकारी (District Statistical Officer)03 पद1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र – सांख्यिकी, वाणिज्य या कृषि अर्थशास्त्र / सांख्यिकी में से किसी एक विषय में द्वितीय श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री।
2. क्षेत्रीय नियोजन और आर्थिक विकास में स्नातकोत्तर डिग्री धारकों को अधिमान्यता दी जाएगी।

MP Krishi Vibhag Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कृषि विभाग में निकली 842 पदों पर भर्ती

एमपीपीएससी जिला सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2023 आयु सीमा

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु21 वर्ष
गैर वर्दीधारी पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु40 वर्ष

MPPSC DSO Recruitment 2023 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ अन्य राज्य के उम्मीदवार के लिए500/-
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए250/-
PwD/ Ex-servicemen/ EWS के लिए250/-
अनु. जाति/ अनु. जनजाति के लिए250/-
पोर्टल चार्ज40/-

UPSC CDS II Bharti 2023: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 349 पद के लिए करे आवेदन

MPPSC DSO Vacancy 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि01/05/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि31/05/2023 दोपहर 12 बजे तक
हार्डकॉपी भेजने की अंतिम तिथि07/06/2023

Post Office Recruitment 2023: ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती,

MPPSC AD/DSO Bharti 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

How to apply for MPPSC DSO Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MPPSC AD/DSO Official Notification का अवलोकन करें।
02. नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़े।
03. उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें। आधिकारिक वेबसाइट का पेज ओपन हो जायेगा।
04. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05.उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।

 

जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker