जॉब्स

MP KV Hoshangabad Recruitment 2023: मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय होशंगाबाद भर्ती नोटिफिकेशन जारी

केंद्रीय विद्यालय होशंगाबाद भर्ती के लिए आवेदकों को इंटरव्यू का आयोजन 26 और 27 जून 2023 को किया जायेगा

MP KV Hoshangabad Recruitment 2023: मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय होशंगाबाद में संविदा आधार पर शैक्षणिक सत्र 2023 – 2024 के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। MP KV Hoshangabad Bharti 2023 के तहत पीजीटी, टीजीटी, प्राथमिक शिक्षक, प्रशिक्षक, नर्स, काउन्सलर, और योग शिक्षक जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। केंद्रीय विद्यालय होशंगाबाद भर्ती के लिए आवेदकों को इंटरव्यू में शामिल होना है, जिसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है।

MP KV Hoshangabad Recruitment 2023 के लिए इंटरव्यू का आयोजन 26 और 27 जून 2023 को किया जायेगा। योग्य आवेदकों को सुबह 09:00 बजे विद्यालय में उपस्थित होना है। मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय होशंगाबाद भर्ती से जुडी सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी निचे दी गई है।

MP KV Hoshangabad Recruitment 2023 Details

मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय होशंगाबाद में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए युवाओ का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। MP KV Hoshangabad Recruitment 2023 के लिए इंटरव्यू का आयोजन 26 जून 2023 और 27 जून 2023 को किया जायेगा। आवेदक अपने मूल दस्तावेज, स्वप्रमाणित छायाप्रति और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ केंद्रीय विद्यालय होशंगाबाद में उपस्थित होकर भर्ती में भाग ले सकते है।

पद का नामइंटरव्यू तिथि
एजुकेशनल काउंसलर26 जून 2023 सुबह 9 बजे
नर्स26 जून 2023 सुबह 9 बजे
स्पेशल एजुकेटर26 जून 2023 सुबह 9 बजे
प्रशिक्षित ( योग, खेलकूद )26 जून 2023 सुबह 9 बजे
कंप्यूटर प्रशिक्षक (प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं हेतु)26 जून 2023 सुबह 9 बजे
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (विज्ञान, अंग्रेजी, और सामाजिक विज्ञान)27 जून 2023 सुबह 9 बजे
प्राथमिक शिक्षक27 जून 2023 सुबह 9 बजे
स्नातकोत्तर शिक्षक (रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, एवं अंग्रेजी)27 जून 2023 सुबह 9 बजे

 

MP KV Hoshangabad Bharti 2023 Educational Qualification

पद का नामयोग्यता
एजुकेशनल काउंसलरमनोविज्ञान में डिप्लोमा या डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव
नर्सनर्सिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा
स्पेशल एजुकेटर50% अंको के साथ हायर सेकेंडरी एवं सबंधित विषय में दक्षता प्रमाणपत्र
प्रशिक्षित ( योग, खेलकूद )हायर सेकेंडरी एवं सबंधित विषय में दक्षता प्रमाणपत्र
कंप्यूटर प्रशिक्षक (प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं हेतु)50% अंको के साथ हायर सेकेंडरी एवं DCA/PGDCA
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (विज्ञान, अंग्रेजी, और सामाजिक विज्ञान)सबंधित विषय में 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और बीएड
प्राथमिक शिक्षक50% अंको के साथ हायर सेकेंडरी एवं BTC/JBT/D Ed या समकक्ष
स्नातकोत्तर शिक्षक (रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, एवं अंग्रेजी)सबंधित विषय में 50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड

MP KV Hoshangabad Recruitment 2023 Salary

पद का नामसैलरी
एजुकेशनल काउंसलर26250/- प्रतिमाह
नर्स750/- प्रति कार्य दिवस
स्पेशल एजुकेटर21250/- प्रतिमाह
प्रशिक्षित ( योग, खेलकूद )21250/- प्रतिमाह
कंप्यूटर प्रशिक्षक (प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं हेतु)21250/- प्रतिमाह (प्राथमिक)
26250/- प्रतिमाह (माध्यमिक)
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (विज्ञान, अंग्रेजी, और सामाजिक विज्ञान)26250/- प्रतिमाह
प्राथमिक शिक्षक21250/- प्रतिमाह
स्नातकोत्तर शिक्षक (रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, एवं अंग्रेजी)27500/- प्रतिमाह

MP KV Hoshangabad Vacancy 2023 आयु सीमा

इंटरव्यू में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

MP KV Hoshangabad Bharti 2023 आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की फीस नहीं लगेगी।

MP KV Hoshangabad Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

How to apply for MP KV Hoshangabad Recruitment 2023?

  1. आवेदकों को ऊपर टेबल में बताये गए अनुसार इंटरव्यू तिथि के दिन सुबह 9 बजे केंद्रीय विद्यालय होशंगाबाद में उपस्थित होना है।
  2. अधिक जानकारी के लिए निचे नोटिफिकेशन दिया गया है, आवेदक विस्तार से जानकारी चेक कर सकते है।

MP KV Hoshangabad Bharti 2023 Important Links

Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker