जॉब्स

Bank Note Press Dewas Recruitment 2023: बैंक नोट प्रेस देवास में निकली 111 पदों पर भर्ती, 21 अगस्त तक करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी

बैंक नोट प्रेस देवास (बीएनपी देवास) ने कनिष्ठ तकनीशियन, पर्यवेक्षक, कनिष्ठ कार्यालय सहायक पदों के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है, जिसमें 111 पदों की भर्ती की जा रही है।

बैंक नोट प्रेस देवास ने 111 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। (Bank Note Press Dewas Recruitment 2023) देवास स्थित बैंक नोट प्रेस ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। सुपरवाइज़र, हुनीऑर ऑफिस असिस्टेंट, असिस्टेंट और जूनियर टेक्नीशियन पद पर चयनित उम्मीदवारों की भर्ती होगी। रिक्त पदों की संख्या कुल 111 हैं।

BNP देवास तकनीशियन और विभिन्न पद भर्ती विवरण

विभाग का नामबैंक नोट प्रेस देवास (बीएनपी देवास)
भर्ती बोर्डबैंक नोट प्रेस देवास (बीएनपी देवास)
पद का नामकनिष्ठ तकनीशियन, पर्यवेक्षक, कनिष्ठ कार्यालय सहायक पद
कुल पद111 पद
वेतनमानINR 18780-95910/- प्रति माह
श्रेणीMadhya Pradesh Jobs
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन / ऑनलाइन
परीक्षा मोडलिखित परीक्षा / इंटरव्यू
भाषाहिंदी / अंग्रेज़ी
नौकरी स्थानमध्य प्रदेश
विभागीय वेबसाइटbnpdewas.spmcil.com

आवेदन प्रक्रिया शुरू

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com के  Career पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से 21 अगस्त तक जारी रहेगी।

आयु सीमा

विभिन्न पदों के लिए पात्रता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। सुपरवाइजर पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए 28 साल और जूनियर टेक्नीशियन के लिए के लिए 25 साल है।

वेतन

सुपरवाइजर को नियुक्ति के बाद पे स्केल 27,600 रुपये से लेकर 95,910 रुपये का वेतन दिया जाएगा। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट को 21,540 रुपये से लेकर 77160 रुपये मिलेगा। वहीं जूनियर टेक्नीशियन को 18780 रुपये से लेकर 67390 रुपये का वेतन प्रदान किया जाएगा।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

पद का नाम (Post Name)
कनिष्ठ तकनीशियन – 95 पद
पर्यवेक्षक – 12 पद
कनिष्ठ कार्यालय सहायक – 04 पद
पदों की संख्या
111 पद

शैक्षणिक योग्यता 

यदि आप उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास आगे की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
पर्यवेक्षक (मुद्रण): उम्मीदवार के पास सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों/पॉलिटेक्निक से प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी/इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।

पर्यवेक्षक (आईटी)

उम्मीदवार के पास सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों/पॉलिटेक्निक से सूचना प्रौद्योगिकी/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर विज्ञान में प्रथम श्रेणी पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा सितंबर/अक्टूबर के महीने में आयोजित हो सकती है।

आवेदन शुल्क

बैंक नोट प्रेस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नानुसार पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये है, एससी, एसटी, एक्स-एम और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए शुल्क 200 रुपये है।

ऐसे करें आवेदन

  • बैंक नोट प्रेस, देवास की ऑफिशियल वेबसाइट https://bnpdewas.spmcil.com/en/ पर जाएं।
  • होम पेज पर discover-spmcil के “Careers” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब “Recruitment of 111 various posts” टाइटल दिखाई देगा। टाइटल के सामने “Click Here to Apply” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से login करके डिटेल्स भरें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन फीस भरें।
  • अब फॉर्म submit कर दें।

जुड़िये News Merchants Team से – देश विदेश, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, जॉब्स, योजनाएं,अलग हटके, तकनीक आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsAppWhatsApp2  के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker