प्रदेशयोजनाएं

15 जून से शुरु होगी ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’

युवाओं की लिए, पंजीयन की प्रक्रिया
सबसे शेयर करें जरूरी जानका

Chief Minister’s Learn-Earn Scheme‘- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं को, रोजगार के लिये कौशल सिखाने हेतु ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ लागू की है। जिसके तहत युवाओं को सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण के साथ स्टाईपेण्ड भी दिया जायेगा। कौशल प्रशिक्षण के लिए सरकार द्वारा कंपनियों और सर्विस सेक्टर को इस योजना से जोड़ा जाएगा। इस योजना में प्रारंभिक रूप से एक लाख युवाओं को, 703 चिन्हित क्षेत्रों में दक्ष करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा जो कि आवश्यकता अनुसार बढ़ाया भी जा सकेगा। 18-29 वर्ष के युवा जो मध्यप्रदेश के स्थायी निवासी हैं, योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।

MP Collector Office Bharti 2023; कलेक्टर ऑफिस में 12th पास के लिए सरकारी नौकरी

                किसे मिलेगा कितना भुगतान

5वीं से 12वीं उत्तीर्ण युवा 8 हजार रूपये
आईटीआई उत्तीर्ण युवा8 हजार 500 रूपये
डिप्लोमाधारी युवा 9 हजार रूपये
स्नातक या उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले युवा10 हजार रूपये प्रतिमाह।

 

ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर पर राजनीति क्यों?

इस तरह होगा योजना का क्रियान्वयन

7 जूनयोजना में ट्रेनिंग देने की इच्छुक संस्थाओं का पंजीयन होगा।
15 जूनयुवाओं के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरु होगी।
15 जुलाई युवाओं का प्लेसमेंट होगा। यानी कि ये तय किया जाएगा कि किस आवेदक को किस कंपनी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
31 जुलाईराज्य शासन और ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं के मध्य अनुबंध होगा।
1 अगस्तयोजना के तहत चयनित युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाना शुरू हो जायेगा।

 

लॉकडाउन उल्लंघन के प्रकरण वापस होंगे

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

                                                                                इन कार्य क्षेत्रों में मिलेगा प्रशिक्षण👩🏻‍🍳🧑🏻‍🎓👩🏻‍🏭🧑🏻‍💻👨🏻‍🚒

योजना में युवाओं को प्रशिक्षण के लिये 703 कार्य-क्षेत्र चिन्हित किये गये हैं। इसमें विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रायबल, अस्पताल, रेलवे, आईटी सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएँ, शिक्षा प्रशिक्षण, सेवा क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठान आदि को शामिल किया गया है।

 

                                                                           🔍 इस तरह होगा युवाओं का चयन🔎

1️⃣ योजना का एक पोर्टल होगा, जिसमें प्रशिक्षण देने की इच्छुक कंपनियां एवं युवा स्वयं को रजिस्टर कर सकेंगे।
2️⃣ मान लीजिए कि काई न्यूज पेपर या न्यूज चैनल को 5 युवाओं की आवश्यक्ता है तो पोर्टल पर वह अपने यहां प्रशिक्षण हेतु रिक्त पदों की जानकारी अंकित करेंगे।
3️⃣ पोटल पर जानकारी देने के बाद, पत्रकारिता से संबंधित पात्र युवाओं को प्रशिक्षण हेतु रिक्त पदों की जानकारी पोर्टल पर दिखने लगेगी, जिसके बाद वह रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकेगा। इसके अलावा पोर्टल के माध्यम से, न्यूज चैनल या न्यूल पेपर, पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड युवाओं को आमंत्रित भी कर सकेंगे।
4️⃣ इसके बाद कंपनियों द्वारा युवाओं का इंटरव्यू ऑनलाइन या फिर फोन के माध्यम से लिया जाएगा।
इंटरव्यू के बाद कंपनी अपनी आवश्यक्ता के अनुसार 5 युवाओं का चयन करेगी।
5️⃣ चयन के बाद, युवा एवं राज्य शासन के अधिकृत प्रतिनिधि के मध्य एक ऑनलाइन अनुबंध किया जाएगा।
6️⃣ अनुबंध में लिखी तारीख से, युवा का संबंधित कोर्स में प्रशिक्षण कंपनी में शुरु हो जाएगा।
7️⃣ प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8 से 10 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेण्ड दिया जाएगा।
8️⃣ निर्धारित स्टाइपेण्ड की 25 प्रतिशत राशि का भुगतान कंपनी द्वारा युवा के बैंक खाते में और 75 प्रतिशत राशि का भुगतान राज्य शासन की ओर से डीबीटी के माध्यम से युवा को किया जाएगा। कंपनी निर्धारित राशि से अधिक स्टाइपेण्ड देने के लिए स्वतंत्र होगी। युवाओं का स्टाइपेंड 1 साल तक दिया जाएगा।
9️⃣ प्रशिक्षण के बाद, निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर, मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके बाद युवा स्किल्ड हो जाएगा।
🔟 इसके बाद कंपनी चाहे तो युवा को नियमित तौर पर अपने यहां रोजगार दे सकती है या फिर युवा किसी दूसरी कंपनी में नौकरी कर सकता है।

 

 

जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker