जॉब्स

DFCCIL भर्ती 2023: रेल मंत्रालय की इस कंपनी में निकली 535 सरकारी नौकरियां,

आवेदन 20 मई 2023 से शुरू, आखिरी तारीख 19 जून 2023 निर्धारित 

DFCCIL भर्ती 2023 डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआइएल) द्वारा प्रकाशित संक्षिप्त विज्ञापन के मुताबिक एग्जीक्यूटव और जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 535 पदों पर सीधी भर्ती की जानी है। आवेदन प्रक्रिया 20 मई से शुरू होनी है।

रेल मंत्रालय के द्वारा सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर

रेल मंत्रालय के अधीन सावर्जनिक क्षेत्र की कंपनी डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआइएल) ने विभिन्न विभागों में जूनियर एग्जीक्यूटिव और एग्जीक्यूटिव के 500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। कंपनी द्वारा रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन के मुताबिक सिविल, इलेक्ट्रिकल, ऑपरेशंस एण्ड बिजनेस डेवेलपमेंट, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभागों में एग्जीक्यूटव और इलेक्ट्रिकल, सिग्नल एण्ड टेली-कम्यूनिकेशन व मेकेनिकल में जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 535 पदों पर सीधी भर्ती की जानी है।

यह भी पढ़े- राजधानी भोपाल- मध्य प्रदेश की मंत्रिपरिषद की बैठक में बड़ा फैसला

DFCCIL भर्ती 2023: आवेदन 20 मई से

डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा विज्ञापित जूनियर एग्जीक्यूटिव और एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 20 मई से शुरू होगी और आखिरी तारीख 19 जून 2023 निर्धारित है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, डीएफसीसीआइएल इस भर्ती के लिए लिए जाने वाले शुल्क की राशि और आरक्षित वर्गों को मिलने वाले छूट को लेकर कोई भी जानकारी अपनी संक्षिप्त सूचना में नहीं दी है। उम्मीदवार 20 मई से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया के साथ जारी होने वाले नोटिफिकेशन से ये जानकारियां ले सकेंगे।

यह भी पढ़े- गुजरात की तर्ज पर मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन, भोपाल, सतना और छतपुर में बनेंगे सांस्‍कृतिक वन

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

DFCCIL भर्ती 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता

  • एग्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवारों रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक, गोविंदा की पत्नी गर्भगृह तक ले गई हैंडबैग

DFCCIL भर्ती 2023: आवेदन शुल्क

भर्ती के आवेदन के समय लगने वाले शुल्क की बात करें तो इसमें एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 900 रुपए तथा जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 800 रुपए का आवेदन शुल्क लगेगा। एससी/एसटी तथा PH श्रेणी के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा।

DFCCIL भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट,इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। एक बार एक उम्मीदवार का चयन हो जाने के बाद उन्हें DFCCIL में सहायक प्रबंधक या कनिष्ठ प्रबंधक या वरिष्ठ कार्यकारी के रूप में रखा जाएगा। चयन प्रक्रिया के बाद चयनित आवेदकों को 35000 प्रति माह वेतन मिलेगा।


जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker