इंदौर

INDORE – आखिर क्यों की कांग्रेसियो ने संघ कार्यालय पर नारेबाजी

संघ कार्यालय “अर्चना” पहुंचे कांग्रेसी
तिरंगा थामे जमकर की नारेबाजी
पदाधिकारियों को सौंपा तिरंगा ध्वज
एक दूसरे को सौंपे तिरंगे ध्वज
संघ पदधिकारियों ने भेंट की पुस्तकें

इंदौर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के रामबाग स्थित कार्यालय “अर्चना” पर शनिवार को अलग ही माहौल देखने को मिला जहां कांग्रेसी नेता हाथ में तिरंगा झंडा थामें हुए नारेबाजी करते नज़र आए यही नहीं संघ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सभी कांग्रेसियो की आवभगत की और पुस्तकें भी भेंट की।

 

वहीं कांग्रेस ने इस मौके पर कांग्रेस के नेताओं ने भी तिरंगे के सम्मान में सभी लोगों को तिरंगा वेट कर आजादी के 75 वर्ष धूमधाम से मनाने का अनुरोध किया है इसी कड़ी में हमेशा संघ पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता नारे लगाते हुए इंदौर के रामबाग स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय अर्चना पर पहुंचे और संघ पदाधिकारियों को तिरंगा भेंट किया जिसे संग प्रभारियों ने पूरे सम्मान के साथ स्वीकार किया इस मौके पर संघ पदाधिकारियों की ओर से भी एक राष्ट्रीय ध्वज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भेंट में दिया गया साथ ही स्वयंसेवक संघ की कुछ पुस्तकें और दीपक भी उपहार में दिए गए एक सौहार्दपूर्ण माहौल में कांग्रेस और संघ पदाधिकारियों की यह मुलाकात पूरी हुई।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

दरअसल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी हमेशा से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर राष्टीय ध्वज का उपयोग नहीं करने का आरोप लगाती रही है, वहीं संघ में भगवा ध्वज को ही पूजनीय मानकर सभी कार्य किए जाते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आज़ादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में शुरू किए गए “आज़ादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत पूरे देश में तिरंगा लगाने के उद्देश्य से “घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा” अभियान की शुरुआत की है जिसमें 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर भारतीय से तिरंगा लगाने की अपील की जा रही है

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker