इंदौरप्रदेश

INDORE MP Election 2023: रात में जगमग हुआ इंदौर का नेहरू स्टेडियम, स्टेडियम में किया बड़ा डोम तैयार, सुबह 7 बजे से हुई सामग्री वितरण शुरू…

 शाम 5 बजे से पहले पहुंचेंगे मतदान केंद्रों पर

3.54 करोड़ की शराब पकड़ी

INDORE MP Election 2023: शुक्रवार 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान की तैयारियों के मद्देनजर मतदान दल गुरुवार को रवाना हुए। नेहरू स्टेडियम में सुबह 7 बजे से मतदान दलों को सामग्री वितरण की प्रक्रिया शुरू हुई और पहली बस सुबह 10 बजे रवाना हुई। इस दौरान दो हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी सामग्री वितरण की व्यवस्था संभालेंगे।

नेहरू स्टेडियम में बड़ा डोम तैयार किया गया है। दलों की सुविधा के लिए पंडाल में टेबल-कुर्सियां लगाई गई हैं। सभी विधानसभाओं को अलग-अलग रंग दिया गया है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के मुताबिक, 170 खिड़कियों से सामग्री का वितरण होगा। देपालपुर में 18, इंदौर-1 में 22, इंदौर-2 में 18, इंदौर-3 में 13, इंदौर-4 में 14, इंदौर-5 में 26, महू में 17, राऊ में 21 और सांवेर में 21 खिड़कियां रहेंगी। बसों से दलों को रवाना किया जाएगा।

यह भी पढ़े- Modi road show: प्रधानमंत्री के इंदौर आगमन एवं कार्यक्रम के दौरान निम्नानुसार रहेगी यातायात व्यवस्था एवं डायवर्सन प्लान।

मतदाताओं की स्थिति

27,55,433 कुल मतदाता उसमे से 13,92,509 पुरुष ,13,62,818 महिला और 116 अन्य हैं। उसमे से 26,14,056 मतदाताओं को पर्ची बांट दी है। जिनमे से 26 प्रवासी भारतीय , 11,815 दिव्यांग और 30,142 — 80 वर्ष से अधिक हे और कुछ 1,894 सर्विस वोटर भी हैं।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

सुरक्षा-व्यवस्था

  • 236 सेक्टर व 238 पुलिस सेक्टर ऑफिसर्स तैनात।
  • मतदान दलों को मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जा रही है। हर सेक्टर पर मेडिकल टीम भी रहेगी।
  • 710 बसों का अधिग्रहण, 587 रूट तय। एक बस में पांच से छह दल रहेंगे।
  • प्रत्येक मतदान दल में चार कर्मचारी व पुलिस होगी।

कलेक्टर ने बताया कि 80 साल से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा दी गई थी। जिले के 4666 मतदाताओं ने ये विकल्प चुना था। इनमें से 4,477 ने घरों से पोस्टल बैलेट से मतदान किया। 15,279 कर्मचारियों ने डाक मत-पत्र का इस्तेमाल किया। 1894 सर्विस वोटर में से 8 ने मतदान किया।

यह भी पढ़े- MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया v/s प्रियंका गांधी

3.54 करोड़ की शराब पकड़ी

विभिन्न विभागों व व्यय निगरानी दल ने चुनाव में 3.54 करोड़ की शराब, 3.98 करोड़ की दवा, 12 करोड़ की धातु, 9.64 करोड़ का फ्रीबीज और 12 करोड़ नकद जब्त किए। कुल जब्ती 40.62 करोड़ की रही।

इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेन्ट की उपस्थिति में होगी। यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेन्ट 5:30 बजे मतदान केन्द्र पर उपस्थित नहीं होता है, तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किये जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा। मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपेट को वीवीपेट कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा।


जुड़िये News Merchants Team से – देश विदेश, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, जॉब्स, योजनाएं,अलग हटके, तकनीक आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp1 WhatsApp2 के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker