प्रदेश

MP Election Voting 2023: चुनाव वोटिंग जारी,

मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.10 फीसदी वोटिंग हुई है.

तीन दिसंबर को होगी मतगणना, आएंगे परिणाम

सभी 230 विधानसभा सीट के लिए 64,523 केंद्रों पर मतदान हो रहा है।

मध्य प्रदेश की जनता आज 230 विधानसभा सीटों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेगी. गुलाबी ठंड के बीच सुबह से वोटर्स अपने-अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट रहे हैं .इस बार बड़ी संख्या में पहली बार मतदान करने वाले वोटर्स भी पहुंचने वाले हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. मध्य प्रदेश में मतदान तेजी से हो रहा है। 11 बजे तक 28.10% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। शाजापुर में 34.52%, श्योपुर में 34.62%, बालाघाट में 33.50%, ग्वालियर में 19.82%, इंदौर में 21.83%, जबलपुर में 25.94% और भोपाल में 19.30 % मतदानमतदान हुआ है

 

मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.10 फीसदी वोटिंग हुई है. प्रदेश में श्योपुर में 11 बजे तक 33 प्रतिशत सतना में 28.20 फीसदी, निवाड़ी में 29.10 फीसदी, नर्मदापुरम में 33.45 प्रतिशत, आगर मालवा में 32.39 प्रतिशत, रीवा में 12.25%, देवास जिले में 32.10 प्रतिशत, टीकमगढ़ में 18.67%, खरगोन में 30.83%, बैतूल में 29.22% वोटिंग हुई.

ग्वालियर की सभी 6 सीटों पर मतदान शुरू, जानिए कहां-कितनी वोटिंग हुई

ग्वालियर की सभी 6 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। जिले के 1662 मतदान केंद्रों पर आज 990 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। सभी मतदान केंद्रों मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी है। ग्वालियर की सभी 6 विधानसभा पर सुबह 11 बजे तक 19.82 फीसदी मतदान हो चुका है। ग्वालियर 22.67 ग्वालियर पूर्व 18.93 ग्वालियर दक्षिण 15.00 ग्वालियर ग्रामीण 28.8 डबरा 25.19 मतदान हो चूका हैं

सागर में 11 बजे तक 29.18 फीसदी मतदान:बीना में सबसे अधिक 30.23 तो सबसे कम सागर में 22.56 फीसदी मतदान

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। सागर जिले की आठ विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 29.18 फीसदी मतदान हो चुका है। जिले में 2118 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 597 संवेदनशील है। वहीं, 58 आदर्श मतदान केंद्र और 227 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सागर जिले की 8 विधानसभा सीटों में इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं बंडा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी भी दम दिखा रही है। जिससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। मतदान के चलते सुरक्षा के लिहाज से जिले में सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए हैं। मतदान के लिए जिले में 8 हजार से अधिक पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।सागर में 11 बजे तक 29.18 फीसदी मतदान:बीना में सबसे अधिक 30.23 तो सबसे कम सागर में 22.56 फीसदी मतदान हुआ

आपको बता दें, इंदौर में मतदान से पहले जमकर बवाल हुआ. राऊ विधानसभा के भंवरकुंआ क्षेत्र में एक घंटे तक बवाल मचा. मामला शांत करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. यहां जीतू पटवारी और मधु वर्मा के बीच चुनाव है. विवाद जीत नगर से शुरू हुआ और फिर थाने तक पहुंच गया. बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुए इस विवाद का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक मुफ्त की चीजों को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ.

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 59 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. इनमें 80 वर्ष से ऊपर के 6 लाख वोटर और 100 वर्ष से ज्यादा के 4 हजार वोटर हैं. इस बार प्रदेश में 22 लाख से ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर हैं. कुल 2533 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रत्याशी अटेर विधान सभा क्षेत्र में हैं. प्रदेश में कुल 17 हजार 32 संवदेनशील मतदान केंद्र हैं. इन इलाकों में पुलिस की मोबाइल वैन सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगी. कुल 60 ग्रीन बूथ बनाए गए हैं. वोटर स्लिप बांटने का काम पूरा हो चुका है. मुलताई में पीठासीन अधिकारी की ह्रदय घात से मौत हो गई.

जुड़िये News Merchants Team से – देश विदेश, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, जॉब्स, योजनाएं,अलग हटके, तकनीक आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp1 WhatsApp2 के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker