इंदौर

INDORE – “भगवान” बने मुन्ना के सहायक, मुन्नालाल यादव बने निगम सभापति

निगम का पहला सम्मेलन शुरू,

मेल मुलाकात और परिचय से हुई शरुआत

 

इंदौर । । आखिरकार रविवार को इंदौर भाजपा कार्यालय में नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक हुए निर्णय के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और पांच बार जीत कर भाजपा की राह आसान बनाने वाले पार्षद मुन्नालाल यादव को निगम सभापति बनाए जाने की घोषणा हो ही गई भोपाल ने सभापति चयन के लिए आए प्रदेश के वरिष्ठ नेता भगवानदास सबनानी ने पार्षदों की सहमती के बाद यादव ने नाम की घोषणा की और सोमवार को नगर निगम के 24 वें नवनिर्मित बोर्ड के पहले सम्मेलन में यादव की अध्यक्षता में सम्मेलन शुरू हुआ |

 दरअसल रविवार को भाजपा के पार्षदों की एक बैठक रविवार को आयोजित की गई थी जिसमें निगम सभापरी बनाए जाने पर सहमती बनाने के लिए प्रदेश भाजपा की और से प्रभारी के रूप में वरिष्ठ नेता भगवान् दास सबनानी मौजूद रहे और सभी पार्षदों से राय शुमारी और सकारात्मक चर्चा के बाद पाच बार से जीत कर आ रहे भाजपा के वरिष्ठ पार्षद मुन्नालाल यादव को सभापति बनाए जाने की घोषणा की | गौरतलब है कि सोमवार को निगम का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे सभापति की भूमिका अहम् थी लिहाजा भाजपा ने बहुमत के आधार पर अपने पार्षद मुन्नालाल यादव को सभापति के रूप में चयन किया|

सम्मेलन में उपस्थित पार्षदगण

सम्मेलन की शुरुआत के पहले केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट महापौर पुष्यमित्र भार्गव विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ और महेंद्र हार्डिया के साथ भाजापा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और सभी पार्षदों ने यादव का सहमती पत्र निगमायुक्त को सौंपा जिसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने यादव को बधाई दी | इस मौके पर निगमायुक्त प्रतिभा पाल और कलेक्टर मनीष सिंह ने यादव को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाइयां दी इसके बाद विधवत तरीके से निगम ला पहला सम्मलेन शुरू हुआ

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker