प्रदेश

Mp Ladli Bahna Yojna 2.0: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0 (दूसरे चरण) के लिए 25 जुलाई से भरे जा रहे फॉर्म, आखिरी तारीख 20 अगस्त 2023

लाडली बहना योजना दूसरे चरण के लिए 25 जुलाई 2023 से आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य और पात्र बहने 20 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकती है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन करने से पहले सभी को e-KYC कराना आवश्यक है जिसके बाद बहनों को सितंबर से 1000 रुपए हर महीने मिलना शुरू हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0 (दूसरे चरण) के लिए 25 जुलाई 2023 से आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य और पात्र बहने 20 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकती है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन करने से पहले सभी को e-KYC कराना आवश्यक है, जिसके बाद बहनों को सितंबर से 1000 रुपए हर महीने मिलना शुरू हो जाएंगे। संभावना है कि इस बार लगभग 18 लाख महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0 का लाभ मिलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना ही नहीं बल्कि समाज में उनका सम्मान और बहनों के जीवन में बदलाव लाना है इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का नया युग प्रारंभ हो रहा है। इसके अलावा हमारी सरकार द्वारा बहनों के हित में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। सरकार द्वारा इस योजना के तहत धीरे-धीरे राशि बढ़ाते हुए 3,000  तक कर दी जाएगी।

लाडली बहना योजना दूसरे चरण को लेकर मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह सरकार के द्वारा बड़े बदलाव 

अब प्रदेश के 21 वर्ष की महिलाएं लाडली बहना योजना में फार्म भरने के योग्य होंगी। जैसा कि पहले 23 वर्ष थी।अगर आवेदक महिला के घर में चार पहिया गाड़ी और ट्रैक्टर है तो भी वह आवेदन कर पाएंगे। बिना समग्र आईडी पोर्टल पर केवाईसी किए आवेदन करने में समस्या आएगी, इसलिए केवाईसी को पूरा करना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0 (दूसरे चरण) महत्वपूर्ण तिथियां

लाडली बहना योजना के दूसरे चरण में आवेदन करने के लिए महिला और बाल विकास विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है आदेश के नियमानुसार निम्न तिथियों के अनुसार लाडली बहना योजना 2.0 को संचालित किया जाएगा।

  • 25 जुलाई 2023: इस दिन से लाडली बहना योजना 2.0 में आवेदन प्रक्रिया शुरू।
  • 20 अगस्त 2023: आवेदन करने की अंतिम तिथि है।
  • 21 अगस्त 2023: लाडली बहना योजना अंतिम सूची से पहले की सूची जारी की जाएगी।
  • 21 से 25 अगस्त 2023 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
  • 26 से 29 अगस्त 2023 तक आपत्तियों का निराकरण किए जाने की डेट।
  • 31 अगस्त 2023 को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
  • 1 सितंबर से 3 सितंबर 2023 तक स्वीकृति पत्र वितरण किया जाएगा।
  • 10 सितम्बर 2023: ₹1000 धनराशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0 (दूसरे चरण) के लिए पात्रता क्या है?

  • महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • विवाहित महिला हो इसके अंतर्गत तलाकशुदा, विधवा और परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगे।
  • महिला किसी भी जाति वर्ग की हो चाहे वह अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जनजाति चाहे सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग की हो सकती है।
  • लाडली बहना योजना ( Ladli Behna Yojna ) में आवेदन करने वाली महिला की उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • महिला की वार्षिक आय ₹300000 से कम होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार में किसी प्रकार के कार, जीप या वाहन नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाली महिला के पास 5 एकड़ से कम भूमि होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0 (दूसरे चरण) पात्रता के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • महिला का पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • बैंक आईएफएससी कोड आधार से लिंक
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्रजाति प्रमाण पत्र अनिवार्य नहीं है, इसके अलावा अन्य मौखिक जानकारी भरनी होगी

दूसरे चरण के लिए जाने कैसे और कहां जाकर भरना होगा फार्म – Ladli Bahna Yojna 2.0

लाडली बहना योजना दूसरे चरण के लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू शुरू हो चुकी है महिलाएं आवेदन फार्म भरने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या अपने जिले के महिला और बाल विकास विभाग के कार्यालय पर भी संपर्क कर सकती हैं। इसके अलावा महिला अपने ग्राम पंचायत या वार्ड पंचायत पर भी संपर्क कर सकती हैं उन्हीं जगहों पर फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। महिला को आवेदन फार्म भी आंगनबाड़ी केंद्र और ग्राम पंचायत केंद्र पर उपलब्ध हो जाएगा आवेदन फार्म भरने के बाद महिला को लाडली बहना योजना का सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिससे वह योजना के तहत ₹1000 महीने प्राप्त कर पाएंगे। महिला आवेदन फार्म भरने के लिए अपने पास इन दस्तावेजों को अवश्य रखें और केवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी करें।


जुड़िये News Merchants Team से – देश विदेश, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, जॉब्स, योजनाएं,अलग हटके, तकनीक आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsAppWhatsApp2  के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker