जॉब्स

MP Krishi Vibhag Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कृषि विभाग में निकली 842 पदों पर भर्ती

MP Krishi Vibhag Bharti का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16/06/2023 है। 

MP Krishi Vibhag Recruitment 2023: मध्य प्रदेश किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर और लेखपाल सह लिपिक के 232 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती आमंत्रित की गई है। MP Krishi Vibhag Bharti 2023 के लिए MP-Online की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन से पहले एक बार अच्छे से नोटिफिकेशन को पढ़े।

आवेदकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। MP Krishi Vibhag Bharti का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16/06/2023 है।

MP Krishi Vibhag Recruitment 2023 Short Notification

विभाग का नाममध्य प्रदेश किसान कल्याण एवं कृषि विभाग
पद का नामब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर और लेखपाल सह लिपिक
कुल पद842 पद
जॉब केटेगरीसरकारी नौकरी
वेतन16000-30000/-
योग्यतापद के अनुसार
आयु सीमा18- 43 वर्ष
अंतिम तिथि16/06/2023
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mpkrishi.mp.gov.in/

 

MP Krishi Vibhag Recruitment 2023 Details

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर154भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद से मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय/ संस्थान से कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (कृषि/ उद्यानिकी/ कृषि अभियांत्रिकी) से पोस्ट ग्रेजुएशन साथ में कंप्यूटर दक्षता आवश्यक है।
वांछनीय अनुभव: कृषि में मैदानी कार्यो का दो वर्ष का अनुभव
असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर651भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद से मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय/ संस्थान से कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (कृषि/ उद्यानिकी/ कृषि अभियांत्रिकी) से चार वर्षीय स्नातक उपाधि।
कंप्यूटर ऑपरेटर20मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से किसी भी विषय मे स्नातक उपाधि एवं DCA/ PGDCA के साथ CPCT
या
BCA/ MCA के साथ CPCT
लेखपाल सह लिपिक17मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से टेली सॉफ्टवेयर के साथ बीकॉम उपाधि।
कुल पद842 पद

MP Krishi Vibhag Vacancy 2023 वर्ग अनुसार भर्ती का विवरण

पद का नामUREWSOBCSCSTपदों की संख्या
ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर3512342053154
असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर1606016296171651
कंप्यूटर ऑपरेटर070206010420
लेखपाल सह लिपिक050105030317
कुल पद20775207120231842 पद

MP Krishi Vibhag Recruitment 2023 Salary

पद का नामसैलरीमेरिट सूचि का निर्धारण
ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर30000/-ऑनलाइन परीक्षा के 90 अंक तथा वांछनीय अनुभव के अधिकतम 10 अंक, इस प्रकार कुल 100 अंको में से मेरिट सूचि तैयार की जाएगी।
असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर25000/-ऑनलाइन परीक्षा के 100 अंको में से मेरिट सूचि तैयार की जाएगी।
कंप्यूटर ऑपरेटर16000/-ऑनलाइन परीक्षा के 100 अंको में से मेरिट सूचि तैयार की जाएगी।
लेखपाल सह लिपिक22500/-ऑनलाइन परीक्षा के 100 अंको में से मेरिट सूचि तैयार की जाएगी।

MP Krishi Vibhag Bharti 2023 Age Limit

आयु सीमावर्ष
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु43 वर्ष
  • आयुसीमा की गणना 18 सितम्बर 2022 से की जाएगी।
  • राज्य सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी

MP Krishi Vibhag Online Form Application Fees

सभी वर्ग के लिए – 510/- + GST
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

MP Krishi Vibhag Job 2023 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि17/05/2023
फार्म भरने की अंतिम तिथि16/06/2023

MP Krishi Vibhag Selection Process 2023

पद का नाममेरिट सूचि का निर्धारण
ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजरऑनलाइन परीक्षा के 90 अंक तथा वांछनीय अनुभव के अधिकतम 10 अंक, इस प्रकार कुल 100 अंको में से मेरिट सूचि तैयार की जाएगी।
असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजरऑनलाइन परीक्षा के 100 अंको में से मेरिट सूचि तैयार की जाएगी।
कंप्यूटर ऑपरेटरऑनलाइन परीक्षा के 100 अंको में से मेरिट सूचि तैयार की जाएगी।
लेखपाल सह लिपिकऑनलाइन परीक्षा के 100 अंको में से मेरिट सूचि तैयार की जाएगी।

How to Apply for MP Krishi Vibhag Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP Krishi Vibhag Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें या आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करे।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

 

जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker