प्रदेश

मंत्री ओपीएस भदौरिया की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

मंत्री की गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली से भिडंत इलाज के लिए ग्वालियर रेफर

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया की कार का एक्सीडेंट हो गया।ड्राइवर ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन हाइवे पर स्पीड अधिक होने से दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। जानकारी के मुताबिक मंत्री भिंड से ग्वालियर आ रहे थे, इसी दौरान उनकी कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में उनके सिर में चोट आई है, जिसके बाद उन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मंत्री और उनका सुरक्षा जवान (PSO) इस हादसे में घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ग्वालियर से अपनी विधानसभा मेहगांव वापस जा रहे थे, अबभी उनका काफिला मालनपुर क्षेत्र में पहुंचा ही था कि तभी कैडबरीज फैक्ट्री के सामने एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक आ गई

मंत्री भदौरिया को ग्वालियर के बिरला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।ये हादसा भिंड ग्वालियर हाईवे 719 पर मालनपुर थाना इलाके के कैडबरीज फैक्ट्री के सामने हुआ।

टक्कर इतनी तेज थी कि मंत्री की गाडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं ट्रैक्टर और ट्राली भी अलग अलग हो गए, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मालनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई मौके पर पहुँच गए और फिर एम्बुलेंस की मदद से मंत्री भदौरिया को ग्वालियर के बिरला अस्पताल भेजा गया। अच्छी बात ये रही की इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।


जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker