अलग हटके

मई 2023 में रेनो क्विड, ट्राइबर और काइगर पर पाएं 62,000 रुपये तक के discount offer

मई में तीनों कारों के साथ नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट

काइगर और ट्राइबर पर 62,000 रुपए तक के फायदे मिल रहे है, लेकिन यह फायदे अप्रैल 2023 से पहले बने मॉडल्स पर ही मान्य हैं। रेनो क्विड हैचबैक पर 57,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। इन कारों के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर कोई डिस्काउंट ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं। रेनो अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। कंपनी इस महीने काइगर, ट्राइबर और क्विड 62,000 रुपए तक की छूट दे रही है। यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स 31 मई तक मान्य हैं।

रेनो काइगर सभी मॉडल-वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स

ऑफर्सबीएस6.1/2022 मॉडलबीएस6 फेज़2 मॉडल
नकद डिस्काउंट25,000 रुपए तक25,000 रुपए तक
एक्सचेंज ऑफर25,000 रुपए तक20,000 रुपए तक
कॉर्पोरेट डिस्काउंट12,000 रुपए तक12,000 रुपए तक
कुल62,000 रुपए तक57,000 रुपए तक
  • काइगर के केवल एएमटी वेरिएंट पर 25,000 रुपए तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • वहीं, इसके एमटी और टर्बो वेरिएंट्स पर 15,000 रुपए का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
  • इस गाड़ी के बीएस6 फेज़2 मॉडल पर एक्सचेंज ऑफर कम मिल रहा है। आपको बता दें कि इसके बीएस6 फेज़2 मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं।
  • काइगर के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर लॉयल्टी बेनिफिट को छोड़कर कोई भी डिस्काउंट ऑफर नहीं दिए जा रहे हैं।
  • किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 5,000 रुपए का रूरल बेनिफिट रखा गया है, लेकिन इसका फायदा कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ नहीं लिया जा सकता है।
  • यदि आप पुरानी रेनो कार के बदले में कोई नई रेनो कार खरीदते हैं तो ऐसे में आपको 10,000 रुपए का स्क्रेपेज एक्सचेंज बेनिफिट भी मिलेगा।
  • भारत में रेनो काइगर की कीमत 6.5 लाख रुपए से 11.23 लाख रुपए के बीच है।

ट्राइबर सभी मॉडल-वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स

ऑफर्सबीएस6.1/2022 मॉडलबीएस6 फेज़2 मॉडल
नकद डिस्काउंट25,000 रुपए तक10,000 रुपए तक
एक्सचेंज ऑफर25,000 रुपए तक20,000 रुपए तक
कॉर्पोरेट डिस्काउंट12,000 रुपए तक12,000 रुपए तक
कुल62,000 रुपए तक42,000 रुपए तक
  • आप इस महीने बीएस6 ट्राइबर खरीदने पर 62,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं, लेकिन यह ऑफर 2022 में मैन्युफैक्चर हुई ट्राइबर पर ही मान्य है। वहीं, ट्राइबर 2023 बीएस6 मॉडल पर 15,000 रुपए का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • नए बीएस6 फेज़2 मॉडल पर 10,000 नकद डिस्काउंट मिल रहा है जिसके चलते आप मई में नए मॉडल पर 42,000 रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  • ट्राइबर के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर लॉयल्टी डिस्काउंट को छोड़कर कोई और फायदे नहीं मिल रहे हैं।
  • भारत में इस थ्री-रो सब-4 मीटर एमपीवी की कीमत 6.33 लाख रुपए से 8.97 लाख रुपए के बीच है।

क्विड सभी मॉडल-वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स

ऑफर्सबीएस6.1/2022 मॉडलबीएस6 फेज़2 मॉडल
नकद डिस्काउंट25,000 रुपए तक5,000 रुपए तक
एक्सचेंज ऑफर20,000 रुपए तक10,000 रुपए तक
कॉर्पोरेट डिस्काउंट12,000 रुपए तक12,000 रुपए तक
कुल57,000 रुपए तक27,000 रुपए तक
  • रेनो क्विड के बीएस6 फेज़ 1 मॉडल पर आप मई में 57,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।  
  • इस गाड़ी के एएमटी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपए का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि एमटी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपए की छूट मिल रही है।  
  • क्विड बीएस6 फेज़2 मॉडल को खरीदने वाले ग्राहकों को ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट (केवल चुनिंदा वेरिएंट पर), ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। हालांकि, मई 2023 में इस मॉडल पर डिस्काउंट 27,000 रुपए तक का ही मिल रहा है जिसमें से एक्सचेंज ऑफर इसके चुनिंदा वेरिएंट्स के साथ ही दिया जा रहा है।  
  • इस एंट्री-लेवल हैचबैक की कीमत 4.70 लाख रुपए से 6.33 लाख रुपए के बीच है। 

जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker