मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की मेहनत पर पानी फेरा
बेमौसम बारिश से मालवा -निमाड़ के उज्जैन, धार, खरगोन ,खंडवा ,बुरहानपुर ,रतलाम, नीमच जिलों के कुछ गांवों में गेहूं की फसल को नुकसान

मार्च माह की शुरुआत होते ही यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब सर्दी के मौसम की विदाई हो चुकी है और आने वाले दिनों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन सोमवार शाम से मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी तूफान के साथ कई स्थानों पर ओले गिरने की खबर सामने आई है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसलें खराब हुई हैं। किसानों के अनुसार गेहूं की फसल लगभग पककर तैयार थी लेकिन सोमवार शाम व मंगलवार को सुबह हुई ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
प्रदेश के मध्य और पश्चिमी क्षेत्र में मौसम के बदले रूख से किसानों की चिंता बढ़ गई है और नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बीते दिनों में तेज हवाओं के साथ ओला वृष्टि और बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मप्र और महाराष्ट्र में 24 घंटे और तेज हवाओं का असर दिखेगा। अगले दो दिनों अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दिखेगी इसके बाद 10 मार्च के बाद तापमान में इतनी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े- Vande Bharat Express Madhya Pradesh कब होगी शुरू, जानिए ट्रैन का रूट, ट्रेन का संभावित टाइम टेबल
किसानों का भारी नुकसान
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते चना, मसूर ,सरसो ,मटर की फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। इसकी वजह से किसानों में काफी ज्यादा चिन्ता का माहौल है। ओलावृष्टि के कारण काफी ज्यादा तबाही मची हुई है। तेज हवा के चलते गेहूं की फसलों को भी नुकसान हुआ है।
तेज बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसलों को नुकसान, दाम कम मिलने की आशंका
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवा -निमाड़ से भी गेहूं की फसल की बर्बादी की खबरें आ रही है। धार जिले के बदनावर क्षेत्र में 300 हेक्टेयर की फसल खराब होने की बात कही जा रही है ,वहीं खरगोन /खंडवा जिले में भी गेहूं की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है। नीमच में तेज बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसलों को नुकसान पहुंचा है। रतलाम जिले में तो खेतों में काटकर रखी गई गेहूं की फसल भीग गई। इस कारण गेहूं की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा , जिससे दाम कम मिलने की आशंका रहेगी।
यह भी पढ़े- मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
सीएम ने दिया भरोसा
ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों के बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को मदद का भरोसा दिया है। CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जहां पर ओलावृष्टि हुई है उसका सर्वे कराया जाएगा। किसानों का जितना नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी। प्रदेश सरकार किसानों के साथ है।
जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।