तकनीकदेश-विदेश

रतन टाटा बेच सकते है? 27000 ​करोड़ की वैल्यू वाली कंपनी, क्या कंपनी को हुए है 70 साल ! आइए जानते हे रिपोर्ट के अनुसार –

30 सितंबर तक वोल्टास बेको की रेफ्रिजरेटर मार्केट में हिस्सेदारी 3.3 फीसदी की है।

रतन टाटा: टाटा ग्रुप होम अपलायंस बिजनेस से अलग होने का विचार कर रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार टाटा ग्रुप अपनी करीब 70 साल पुरानी कंपनी वोल्टास को बेचने की तैयारी में जुट गया है। जानकारों के अनुसार, कंपनी मैनेज्मेंट को लगता है कि यह मार्केट काफी कंप्टीटिव हो गया है। अब इस बिजनेस को आगे बढ़ाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यही वजह है कि टाटा ग्रुप के मैनेज्मेंट ने इस कारोबार को बेचने की संभावनाओं पर विचार विमर्श कर रहा है। वहीं दूसरी ओर अभी इस बात फैसला नहीं हुआ है कि इस डील में अपने ज्वाइंट वेंचर आर्सेलिक एएस को शामिल करना है या नहीं।

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक 1954 में स्थापित, वोल्टास एयर कंडीशनर और वॉटर कूलर के साथ-साथ कमर्शियल रेफ्रीजरेशन यूनिट भी बनाती है। कंपनी की प्रेजेंस पूरे भारत, मिडिल ईस्ट, साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका में है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर आज 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 813.50 रुपए पर कारोबार कर रहा

कितना हुआ कारोबार 

कंपनी का भारत में आर्सेलिक के साथ ज्वाइंट वेंचर भी है और उसने डॉमेस्टिक मार्केट में वोल्टास बेको ब्रांड के तहत होम अप्लायंसेज की रेंज भी लॉन्च की है। वोल्टास बेको ने मौजूदा वित्त वर्ष में लगभग 96.7 बिलियन रुपए ($1.2 बिलियन) का रेवेन्यू जेनरेट किया है। कंपनी की दूसरी तिमाही रिपोर्ट के अनुसार 30 सितंबर तक वोल्टास बेको की रेफ्रिजरेटर मार्केट में हिस्सेदारी 3.3 फीसदी और वॉशिंग मशीन मार्केट में हिस्सेदारी 5.4 फीसदी की है।

यह पूरी बातचीत प्राइमरी फेज हैं। टाटा ग्रुप असेट्स को लांग टर्म तक अपने पास रखने का भी फैसला कर सकता है। टाटा ग्रुप की ओर से अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। मौजूदा साल में कंपनी के शेयर में 3.3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 27 हजार करोड़ रुपए है। कंपनी वेबसाइट के मुताबिक 1954 में स्थापित, वोल्टास एयर कंडीशनर और वॉटर कूलर के साथ-साथ कमर्शियल रेफ्रीजरेशन यूनिट भी बनाती है। कंपनी की प्रेजेंस पूरे भारत, मिडिल ईस्ट, साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका में है।

कंपनी के शेयर में गिरावट

वहीं आज कंपनी के शेयरों की बात करें तो गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 813.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वैसे आज कंपनी का शेयर 812 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंचा। कंपनी का शेयर आज फ्लैट 827.90 रुपए पर ओपन हुआ था। कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 933.50 रुपए है जो 3 मार्च 2023 को देखने को मिला था, जबकि 27 जनवरी को कंपनी 52 हफ्तों का लो 737.60 रुपए देखने को मिला था।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

जुड़िये News Merchants Team से – देश विदेश, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, जॉब्स, योजनाएं,अलग हटके, तकनीक आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp1 WhatsApp2 के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker