प्रदेशयोजनाएं

मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान का बड़ा दांव, सीखो-कमाओ योजना युवाओं को रोजगार, प्रगति और विकास के नए अवसर

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में इस दिन से रजिस्ट्रेशन शुरू, किसे मिलेगा लाभ

भोपाल। MP News:मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को साधने में जुटे हुए है। इसके तहत ही शिवराज कैबिनेट ने बुधवार को बेरोजगार बेटे-बेटियों के लिए एक नई योजना सीखो-कमाओ को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। चुनावी साल होने के कारण BJP सरकार युवाओं को साधने में लगी है। यही कारण है कि युवाओं के लिए खुशखबरी देते हुए शिवराज कैबिनेट में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना पर मुहर लगा दी है। 

मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना का नाम हुआ मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना

मुख्यमंत्री चौहान निवास स्थित कार्यालय भवन समत्व में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम गान से आरंभ हुई। बैठक में युवाओं के लिए योजना का प्रस्तुतिकरण हुआ और मंत्रि-परिषद ने योजना को अनुमोदन प्रदान किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना का नाम मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना हुआ।

यह भी पढ़े- प्रदेश के डिफाल्टर किसानों के बैंक लोन का ब्याज होगा माफ, सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

योजना में काम सीखने के बदले पैसा दिया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता देना बेमानी है। इस वजह से हम बैसाखी नहीं बल्कि उड़ने के लिए पंख दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजना में काम सीखने के बदले पैसा दिया जाएगा। इस योजना के 18 से 29 साल के उन छात्रों को मौका मिलेगा जो 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके हैं।

यह भी पढ़े- जबलपुर भोपाल में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

युवाओं का रजिस्ट्रेशन 15 जून से  शुरू

12 पास, ITI , UG , PG के युवा पात्र होंगे। करीब 700 अलग-अलग क्षेत्र में युवाओं को लाभ मिलेगा।लर्न एंड अर्न योजना का लाभ मिलेगा। काम सीखने के बदले बच्चों को पैसा दिया जाएगा। 12वीं पास को 8 हजार रुपए प्रति महीने दिया जाएगा। ITI वालों को 8,500 रुपये महीने दिया जाएगा। डिप्लोमा करने वालों को 9 हजार रुपये महीने दिया जाएगा। इससे ऊपर वालों को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। योजना में युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 7 जून से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन 15 जून से शुरू होगा और प्लेसमेंट 15 जुलाई से आरंभ होगा। कार्य सीखाने वाले प्रतिष्ठान और राज्य शासन के बीच 31 जुलाई से अनुबंध की कार्यवाही होगी। 1 अगस्त से युवा, कार्य आरंभ कर देंगे। 

यह भी पढ़े- राजधानी भोपाल- मध्य प्रदेश की मंत्रिपरिषद की बैठक में बड़ा फैसला

1 लाख युवाओं से होगी शुरूआत

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की जानकारी विशेष कैबिनेट में दी गई है। इसमें शुरूआती दौर में 1 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा। ये योजना 18 से 29 साल के उन युवाओं के लिए बनाई गई है। जो 12वीं, आईटीआई पास कर चुके हैं। यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को बैसाखी पर चलना नहीं, अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी। कार्य से सीखने की अवधि में युवाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।


जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker