प्रदेश

MP news: CM शिवराज सिंह चौहान 20 जुलाई आज नागदा में, ज‍िला बनाने की कर सकते हैं घोषणा, करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

CM शिवराज सिंह चौहान नागदा आएंगे। यहां रोड शो के माध्यम से आमजन से मिलेंगे। बुधवार की आमसभा में उम्मीद है कि CM शिवराज सिंह चौहान नागदा को जिला बनाने की प्रक्रिया की घोषणा कर सकते हैं।

CM शिवराज सिंह चौहान नागदा आएंगे। यहां रोड शो के माध्यम से आमजन से मिलेंगे। बुधवार की आमसभा में उम्मीद है कि CM नागदा को जिला बनाने की प्रक्रिया की घोषणा कर सकते हैं।

मुक्तेश्वर महादेव परिसर में CM शिवराज सिंह चौहान की आमसभा को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विकास पर्व व हितग्राही सम्मेलन में 261.14 करोड़ के विकास कार्यों लोकार्पण व भूमिपूजन किया जाएगा। CM शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर तैयारियां कर ली गई हैं।

CM शिवराज सिंह चौहान एयर स्ट्रीप से लेकर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर तक रोड-शो आयोजित करेंगे एवं इसके बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे। रोड-शो का शुभारम्भ बिरलाग्राम हेलीपैड से शुरू होगा न्यू ओवर ब्रिज, जन्मेजय मार्ग, पुराना बस स्टैंड, जवाहर मार्ग, कन्या शाला चौराहा, महात्मा गांधी रोड, मंडी थाना चौराहा, चंबल मार्ग, कालका माता मंदिर बाईपास रोड होते हुए मुक्तेश्वर महादेव मंदिर तक होगा। इसके बाद विकास पर्व, हितग्राही सम्मेलन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर सभा स्थल पर होगा।

CM शिवराज सिंह चौहान देंगे सौगात

CM शिवराज सिंह चौहान क्षेत्र के विकास के लिये 261.14 करोड़ के 184 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसमें 86 कार्यों का जिनकी लागत 168.52 करोड़ रु. है, का भूमि पूजन किया जायेगा तथा 98 निर्माण कार्य, जिनकी लागत 92.62 करोड़ रु. है, का लोकार्पण किया जायेगा। CM शिवराज सिंह चौहान नागदा शहर में रोड-शो कर आमजन से भी मिलेंगे। विकास पर्व एवं हितग्राही सम्मेलन में CM शिवराज सिंह चौहान द्वारा 92.62 करोड़ रुपये के 98 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा। इनमें स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ सेंटर, सीएचओ क्वाटर की बाउंड्री वाल एवं अन्य कार्य तथा सिविल अस्पताल खाचरौद में 10 बिस्तरीय आईसीयू का लोकार्पण होगा। इन सभी कार्यों की लागत 3.05 करोड़ है। लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के द्वारा 28.10 करोड़ रुपये की लागत के दो पुलों का लोकार्पण किया जायेगा।

करोड़ों का लोकार्पण किया गया

जल संसाधन विभाग द्वारा 5.58 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बागेड़ी बैराज एवं पाड़सुत्या बैराज का लोकार्पण किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा 20.66 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नौ सड़कों का लोकार्पण किया जायेगा। इसमें चांदवासला से निवाड़ी मार्ग, बंजारी से मीण मार्ग, रिगन्या से बोरदिया, बनवाड़ा रोड से किलोड़िया, रतन्याखेड़ी पहुंच मार्ग, रूपेटा पहुंच मार्ग, लसुड़ावन पहुंच मार्ग, चापाखेड़ा पहुंच मार्ग तथा नागदा रिंग रोड पहुंच मार्ग शामिल है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 7.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ग्राम बाचाखेड़ी, निमाड़ी, श्रीबच्छ, सिपरदा, जलवास, भीकमपुर, कमठाना, मीण, फर्नाखेड़ी, पाड़सुत्या व नावटिया की नल जल योजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा क्षेत्र के 51 ग्रामों में 2.02 करोड़ रुपये के विभिन्न ग्रामीण सीसी रोड, नाली निर्माण, कूप निर्माण आदि कार्यों का लोकार्पण होगा।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

जुड़िये News Merchants Team से – देश विदेश, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, जॉब्स, योजनाएं,अलग हटके, तकनीक आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsAppWhatsApp2  के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker