प्रदेश

MP Election 2023: थमा चुनाव का शोर, रैली, जनसभा पर प्रतिबंध

अब 24 घंटे डोर-टू-डोर प्रचार, 17 नवम्बर को होगा मतदान

MP Election 2023: प्रदेश में चुनाव प्रचार का शोर थमने के साथ ही रैली, जनसभा, लाउडस्पीकर प्रतिबंधित हो गए है। तीन दिन शराब की दुकानें भी बंद रहेगी। 17 नवम्बर शुक्रवार को प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान होगा।

प्रदेश में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। अब प्रत्याशी घर घर जनसंपर्क कर सकेंगे। अब चुनावी रैली, जुलूस, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग, सभाएं करने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बुधवार को प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों के नेताओं ने ताबड़तोड़ सभाएं की। इससे पहले प्रचार में जबर्दस्त चुनावी घमासान देखने को मिला।

भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत कई बड़े नेता चुनाव मैदान में उतरें। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत अन्य नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाए। साथ ही जनता से कई वादे किए।

आखिरी दिन नेताओं ने किया धुआंधार प्रचार

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ सहित कई नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां की। हालांकि मतदाताओं की उम्मीदों पर नेताओं और पार्टियों के वादे कितने खरे उतरे यह 17 नवंबर को मतदाता वोट के जरिए बताएंगे। चुनाव प्रचार थमने के साथ ही प्रदेश भर में शुक्रवार को मतदान समाप्ती तक शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दो दिन प्रदेश भर में ड्राय डे रहेगा।

चुनाव मैदान में 2533 प्रत्याशी, एक ट्रांसजेंडर: मध्य प्रदेश के चुनाव मैदान में बीजेपी-कांग्रेस सहित 2533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी ने 66, बहुजन समाज पार्टी ने 181, समाजवादी पार्टी ने 71 के अलावा 1166 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इन उम्मीदवारों में 252 महिला उम्मीदवार हैं, जबकि एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी ने छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा सीट से चंदा दीदी को चुनाव मैदान में उतारा है।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

सुबह सात बजे से मतदान

17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5.30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया शुरू होगी। मौके पर सभी प्रत्याशियों के एजेंट भी मौजूद रहेंगे। 5.45 बजे तक इंतजार होगा, उसके बाद मॉकपोल कर दिया जाएगा, जिसमें 50 वोट डाले जाएंगे। 16 नवंबर को पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र के लिए रवाना होगी।

तीन दिन शराब दुकानें बंद रहेंगी

प्रदेश में बुधवार शाम 6 बजे से 17 नवंबर को मतदान समाप्त होने तक शराब की दुकानें और बार बंद रहेंगे। इस दौरान जिले में संचालित शराब दुकानें, बार सभी बंद करेंगे।


जुड़िये News Merchants Team से – देश विदेश, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, जॉब्स, योजनाएं,अलग हटके, तकनीक आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp1 WhatsApp2 के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करे।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker