इंदौर

INDORE NEWS:इंदौर में एक बड़ा हादसा टला, बच्चों की स्कूल वैन में लगी आग, बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

वैन में ज्यादातर बोहरा समाज के बच्चे थे, जैसे ही वैन में आग लगी और धुआं उठने लगा तो ड्राइवर ने तुरंत वैन को सड़क के एक किनारे खड़ा कर दिया और गेट खोलकर बच्चों को बाहर निकाला।

इंदौर में आज एरोड्रम रोड़ पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां स्कूली बच्चों से भरी एक वैन में आग लग गई। जिसके बाद मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि वैन में मौजूद बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

ऑटो की जगह भेजी थी वैन

एक स्कूल में बच्चों को लेने के लिए रोज ऑटो जाता था। लेकिन आज ऑटो की जगह वैन भेजी गई थी। लेकिन यहां पहले ही दिन वैन में आग लग गई। आग जहां पर लगी थी वहां पर बीएसएफ का कैंपस था। जहां यह हादसा हुआ,वहां कुछ बीएसएफ जवान भी खड़े थे, उन्होंन पानी की बाल्टियोंं से वैन में लगी आग बुझा दी।। बच्चों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

शॉट-शर्किट से लगी आग

वैन के ड्राइवर ने बताया कि स्कूली वैन में आग शॉट-शर्किट से लगी थी। जब उसने देखा कि वैन के अंदर से अचानक से धुआ निकलने लगा तो उसने तुरंत सबसे पहले वैन का गेट खोलकर बच्चों को बाहर निकाला। जबकि खुद भी बाहर निकला और वैन की आग बुझाने की कोशिश करने लगा।

आसपास के लोग भी वैन में आग लगने से हैरान

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वैन में आग लगने से बच्चें भी घबरा गए थे। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को समझाया। लेकिन इस दौरान कुछ देर तक आसपास के लोग भी वैन में आग लगने से हैरान रह गए थे। उधर बच्चों ने फोन लगाकर पालकों को हादसा होने की सूचना दी। इसके बाद माता-पिता घटनास्थल पर बच्चों को लेने आए। वैन सीएनजी से चलती है और पिछले हिस्से में उसका टैंक लगा था।


जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker