
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो पार्क (Kuno Park) में जल्द ही देश के लोगों को अफ्रीकी चीते देखने को मिलेंगे. चीतों को भारत लाने की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं.
यह भी पढ़िए – VTK: साउथ की यह फिल्म मचा रही धूम
देश में इस समय काफी चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारत में 8 चीते आ रहे हैं। नामीबिया से लाए जा रहे चीतों को प्रधानमंत्री खुद शनिवार को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno Park) में छोड़ेंगे।
यह भी पढ़िए – SHAHID KAPOOR: शाहिद – मीरा की क्यूट केमेस्ट्री
ख़ास विमान भी हुआ तैयार
सरकार की और से अफ्रीकी चीतों को भारत और फिर मध्यप्रदेश के श्योपुर (Kuno Park) तक लाने के लिए एक खास विमान से भारत लाया जा रहा है. ये विमान आज नामीबिया से उड़ान भरेगा और कल ग्वालियर में लैंड करेगा.
यह भी पढ़िए – Kanya Sakranti : कन्या सक्रांति से जुड़ी जानकारी और मुहूर्त
आठ चीतों का वीडियो भी आया सामने
भारत आने वाले इन चीतों का एक वीडियो भी सामने आया है जो कई न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित भी किया जा रहा है. इस वीडियो में आपको एक मादा चीता शाशा दिखाई देगी जो इन आठ चीतों में शामिल है ये वीडियो नामीबिया के जंगल का ही बताया जा रहा है. दरअसल भारत में चीतों की प्रजातियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आठ चीतों को नामीबिया से भारत यानि (Kuno Park) लाया जा रहा है.
यह भी पढ़िए – Tarak Mehta – अब ये होंगे नए तारक मेहता?
प्रधानमत्री मोदी करेंगे (Kuno Park) के जंगल में रिहा
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में इन चीतों को जंगल में रिहा करेंगे। चार साल और छह साल के इन चीतों को पहले छोटे बाड़ों रखा जाएगा जहाँ उन्हें 30 दिनों के लिए रखा जाएगा फिर उन्हें छह लाख वर्ग किलोमीटर के प्रीडेटर-प्रूफ होल्डिंग फेसिलिटी में छोड़ा जाएगा इन आठ चीतों में पांच मादा चीता की उम्र दो साल से पांच साल के बीच है और नर चीता की उम्र साढ़े 4 साल से 5 साल के बीच है.
यह भी पढ़िए – goat farming promotion : बकरी पालकों के लिए खुशखबरी, प्रदेश सरकार दे रही लाखों का लोन
जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।