देश-विदेश

RSS और मोहन भागवत ने बदली ट्विटर की प्रोफाइल पिक, लगाया तिरंगा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने स्वतंत्रता दिवस से पहले शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक बदल ली है. उन्होंने अपने प्रोफाइल पिक पर तिरंगा लगा लिया है. आरएसएस के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी अपनी प्रोफाइल पिक बदल ली है. उन्होंने भी अपनी डीपी पर संगठन के झंडे को हटाकर तिरंगा लगाया है. गौरतलब है कि प्रोफाइल पिक नहीं बदलने को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आरएसएस और मोहन भागवत की जमकर आलोचना की की थी.

कांग्रेस नेता व प्रवक्ता पवन खेड़ा ने RSS और उसके प्रमुख मोहन भागवत की प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए ट्वीट किया था, ‘संघ वालों, अब तो तिरंगा को अपना लो.’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संघ का जिक्र करते हुए इस महीने की शुरुआत में सवाल किया था कि क्या नागपुर में अपने मुख्यालय पर 52 साल तक राष्ट्रध्वज नहीं फहराने वाला संगठन अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी पर तिरंगा लगाने के प्रधानमंत्री के आग्रह को मानेगा.

‘हर घर तिरंगा’ मुहिम में भाग ले रहे RSS कार्यकर्ता

आरएसएस प्रचार विभाग के सह प्रभारी नरेंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि संघ अपने सभी कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाता आ रहा है. संघ ने अपने सोशल मीडिया खाते की अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर अपने संगठन के झंडे को हटाकर राष्ट्रध्वज लगाया. ठाकुर ने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं.

इस तरह की चीजों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए इससे पहले, आरएसएस के प्रचार विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

कहा था कि इस तरह की चीजों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि आरएसएस ‘हर घर तिरंगा’ और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रमों को पहले ही अपना समर्थन दे चुका है. बता दें कि देश स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है.

 

13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम

ऐसे में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी ‘प्रोफाइल’ तस्वीर पर तिरंगा लगाने का आग्रह किया है. केंद्र सरकार ने अपने ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त के दौरान लोगों से अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराने या प्रदर्शित करने का आग्रह किया है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker