प्रदेश

MP NEWS सीएम राइज स्कूल: CM शिवराज सिंह चौहान ने किया स्कूल चले हम अभियान 2023 का आयोजन एवं सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण

मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण शाजापुर जिले की के गुलाना क्षेत्र में किया। जिले से बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राए कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जानिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के संबोधन के प्रमुख बिंदु-

MP NEWS: मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण शाजापुर जिले की के गुलाना क्षेत्र में किया। जिले से बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

गुलाना, जिला शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के संबोधन के प्रमुख बिंदु

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा जैसे फूल के बिना बगिया सूनी है, जैसे तारों बिना आकाश सूना है, जैसे धन के बिना व्यापार सूना है और जैसे बच्‍चों के बिना परिवार सूना है, ठीक वैसे ही शिक्षा के बिना जीवन सूना है।

अटल जी ने स्कूल चलें हम अभियान को 23 साल पहले शुरू किया था और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा ‘सवेरा हो गया है, चिड़िया घोंसले से निकल रही है, स्कूल की घंटी बज गई है, बच्चे सब स्कूल जा रहे हैं, हम भी तैयार हैं स्कूल चलें हम मिलकर स्कूल चले हम, इस के दरवाजे से दुनिया के हर दरवाजे खुलते है कोई आगे चलता है हम पीछे चलते है रोके से ना रुके हम, मर्जी से चले हम, बादल सा गरजे हम, सावन सा बरसे हम, सूरज सा चमके हम, स्कूल चलें हम’।

यह भी पढ़ें- लाडली बहना योजना का दूसरा चरण: लाडली बहना 25 जुलाई से पहले तैयार रखें यह दस्तावेज, वरना नहीं मिलेगा योजना का लाभ

मैं कोरोना के समय जब अस्पताल में भर्ती था तब मेरे दिमाग में आया कि स्कूल की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए, मेरे बेटा-बेटी तुम किसी से कम नहीं हो, हम किसी से कम नहीं।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY
  • हमारे शासकीय स्कूल के बच्चे सुविधाओं के अभाव में पीछे रह जाते हैं।
  • मेरे मन में विचार आया कि प्राइवेट स्कूल से अच्छे सरकारी स्कूल बनना चाहिए, इसलिए सीएम राइज स्कूल गुलाना में खोला।
  • पूरे प्रदेश में ऐसे 300 सीएम राइज स्कूल बन रहे है, हम आगे चलकर 9 हजार सीएम राइज स्कूल बनवाएंगे।
  • सीएम राइज स्कूल में आधुनिक शिक्षा मिलेगी, दिल्ली और मुम्बई के शिक्षक भी यहाँ स्मार्ट क्लास में पढ़ाएंगे।
  • बच्चों को सुविधा दी जाए तो वो दुनिया बदल सकते है, मध्यप्रदेश को दुनिया में अनोखा बना सकते है।
  • यहाँ लैब, लाइब्रेरी, खेल के मैदान जैसी अनेक सुविधाएं हैं जो बड़ी से बड़ी स्कूल में नहीं होती है।
  • मेरे बच्चों, मैं तुम्हारे सपनों को कभी मरने नहीं दूंगा…तुम ऊंचे आकाश में उड़ान भरो, इसके लिए तुम्हारा मामा हर सुविधा उपलब्ध कराएगा।
  • मेरे बच्चों तो तुम दुनिया का हर काम कर सकते हो।
  • आज पूरे मध्यप्रदेश में स्कूल चलें अभियान चल रहा रहा है, मेरे बेटा-बेटी तुम्हारी शिक्षा में कमी नहीं रहने दूँगा।
  • तुम्हें साइकिल दूँगा, इस साल तुम्हें साइकिल के पैसे दूंगा।
  • 20 जुलाई को बेटे-बेटियों तुम्हें लैपटॉप के 25 हजार रुपए दूंगा।
  • 12 वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले बेटा-बेटी को ई-स्कूटी दूंगा।

यह भी पढ़ें- MP News: CM शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर संभाग के दौरे पर देंगे बड़ी सौगात, विकास पर्व का होगा शुभारंभ

  • बच्चों में कोई जाति, धर्म का भेद नहीं होता है, यदि बच्चों तुम्हारा एडमिशन मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा तो पूरी फीस मम्मी-पापा नहीं मामा भरवाएगा।
  • कांग्रेस के सरकार होती थी तो बच्चों की कोई चिंता नहीं करता था, लेकिन ,मामा बच्चों की  चिंता करता है।
  • मैं बच्चों के सामने कोई रुकावट नहीं आने दूँगा, ये भाजपा का संकल्प है।
  • माता-पिता से निवेदन है कि स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत बच्चों को स्कूल जरूर भेजें।
  • प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बनाई गई नई शिक्षा नीति को हम अक्षरशः लागू करेंगे।

यह भी पढ़ें- Indore Sambhag Anganwadi Recruitment 2023; इंदौर संभाग आंगनवाड़ी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

  • मेरे बेटे-बेटी को अनंत शुभकामनाएं, आज सभी को आशीर्वाद देता हूँ।
  • आपने एक अच्छा काम किया कि संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर जी के नाम पर इस स्कूल का नाम रखा, बाबा साहब की एक प्रतिमा भी इस स्कूल में लगवाई जाएगी।
  • गुलाना का नाम गोलाना कर दिया जाएगा।
  • गोलाना ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बना दिया जाएगा।
  • गोलाना में 132 केवी का बिजली का उपकेन्द्र बनवाया जाएगा।

जुड़िये News Merchants Team से – देश विदेश, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, जॉब्स, योजनाएं,अलग हटके, तकनीक आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp1 WhatsApp2  के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker