इंदौर

Indore News: इंदौर में जमीनों पर कब्जा करने वाले गुंडों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन, विधवा महिला हो रही है परेशान

आज इंदौर 18 जुलाई पुलिस कमिश्नर एवं जिला कलेक्टर महोदय से मिलकर लिखित शिकायत की है उसमें मांग की है कि भू माफियाओं अवैध कब्जा करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए

आज इंदौर 18 जुलाई जमीन मालिक नरेंद्र जाट पूर्व जमीन मालिक लीलाबाई शकुंतला बाई द्वारा पुलिस कमिश्नर एवं जिला कलेक्टर महोदय से मिलकर लिखित शिकायत की है उसमें मांग की है कि भू माफियाओं अवैध कब्जा करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

जमीन मालिक नरेंद्र जाट पूर्व जमीन मालिक लीलाबाई शकुंतला बाई ने बताया है कि हमारी स्वयं की जमीन 65000 स्क्वायर फीट स्वर्ण बाग कॉलोनी स्थित खुली जमीन पर कुछ भू माफिया कुलभूषण कुक्की उसके गुंडे मुख्तियार लंगड़ा फारुख असलम बब्बू छब्बू आजम इमरान द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है।  

क्षेत्रीय तहसीलदार पटवारी ऊंची रकम लेकर भी नहीं कर रहे मदद 

इन लोगों से क्षेत्रीय तहसीलदार पटवारी ऊंची रकम लेकर हम विधवाओं की मदद नहीं कर रहा है हमारे द्वारा बार-बार नकटी का आवेदन कलेक्टर कार्यालय में दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

आज 18 जुलाई मंगलवार 2023 को नरेंद्र जाट, लीलाबाई ,शकुंतला बाई द्वारा लिखित शिकायत तुरंत कार्रवाई की मांग 

हमारे द्वारा आज पुलिस कमिश्नर एवं जिला कलेक्टर महोदय से मिलकर लिखित शिकायत की है उसमें मांग की है कि भू माफियाओं अवैध कब्जा करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए इनके रिकॉर्ड पुलिस से लिए जाएं और इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और हमारी सुरक्षा की जाए क्योंकि भू माफियाओं द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार गाली गलौज की जाती है हम जमीन पर जाते हैं तो गोली मारने की धमकी दी जाती है हमारे द्वारा जिलाधीश से मांग है कि जल्द से जल्द हमारी जमीन की जांच की जाए, न्याय दिलाया जाए। 


जुड़िये News Merchants Team से – देश विदेश, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, जॉब्स, योजनाएं,अलग हटके, तकनीक आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsAppWhatsApp2  के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker