देश-विदेश

SBI की दो खास योजना इसी महीने 30 जून को हो रही है खत्म ||

 जल्द कराए रजिस्ट्रेशन, मिलेगा FD से ज्यादा ब्याज...

SBI की इस महीने 30 जून तक 2 खास डिपॉजिट स्कीम SBI अमृत कलश और SBI वीकेयर खत्म होने जा रही हैं इन दोनों डिपॉजिट स्कीम्स पर आम फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है ऐसे में अगर आप अपनी जमा राशि पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैंइस लेख के माध्यम से हम आपको दोनों योजना के बारे में बता रहे हैं।

SBI अमृत कलश

भारतीय स्टेट बैंक की 400 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम एसबीआई अमृत कलश पर निवेशकों को अन्य FD की तुलना में ज्यादा ब्याज दर देता है बैंक ने एसबीआई अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम में निवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की हैएसबीआई के अनुसार 400 दिनों के टेन्योर की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश पर सामान्य निवेशकों को 7.10% की ब्याज दर दी जा रही है जबकि, वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में निवेश करने पर 7.60% की ब्याज दर के लिए पात्र हैं एसबीआई के अनुसार निवेशक अमृत कलश स्कीम में 12 अप्रैल 2023 से से शुरू की थी अब ये योजना 30 जून को खत्म होने जा रही है। 30 जून 2023 तक निवेश कर सकते हैं

यह भी पढ़े-

SBI वीकेयर (we care)

SBI वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय की रक्षा करने में मदद करने के लिए एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम (SBI We Care Interest Rates) संचालित कर रहा है इस स्पेशल वीकेयर डिपॉजिट स्कीम में निवेश टेन्योर 5 साल और 10 साल है बैंक एसबीआई वीकेयर के निवेशकों को 7.50 फीसदी की दर से ब्याज देने की पेशकश कर रहा है भारतीय स्टेट बैंक की इस स्पेशल निवेश स्कीम पर ग्राहक 30 जून 2023 तक निवेश कर सकते हैं। योजना 30 जून को खत्म होने जा रही है।


जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker