देश-विदेश

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, कमलनाथ सहित बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता  मौन सत्याग्रह पर बैठे

सुबह 10 बजे से शुरु हुआ मौन सत्याग्रह शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। कांग्रेस देशभर में मौन सत्याग्रह कर अपना शांतिपूर्ण विरोध जता रही है।

कांग्रेस का मौन सत्याग्रह: मोदी सरनेम मामले में कोर्ट से राहुल गांधी को राहत नहीं मिली है, जिसके बाद इस मसले को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस पूरे देश में मौन सत्याग्रह कर रही है। AICC ने राहुल गांधी के प्रति समर्थन और एकजुटता दिखाने के लिए ये मौन सत्याग्रह रखा है। इसी के तहत राजधानी भोपाल में भी कांग्रेस जनों ने मौन सत्याग्रह किया। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मौन सत्याग्रह शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। कांग्रेस देशभर में मौन सत्याग्रह कर अपना शांतिपूर्ण विरोध जता रही है।

दरअसल, गुजरात हाईकोर्ट ने मोदी सरनेम वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध खारिज कर दिया है। सांसद पद गंवाने के बाद हाईकोर्ट ने भी राहुल को राहत नहीं दी है। जिसके बाद कांग्रेस कोर्ट के इस फैसले को लेकर असहमति जता रही है।

कांग्रेस का मौन सत्याग्रह में शामिल कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता

pcc office के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता काला बिल्ला लगाकर मौन सत्याग्रह पर बैठे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव समेत तमाम सीनियर नेता इस सत्याग्रह में शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने सत्याग्रह शुरू होने से पहले कहा है कि उन्हें यह मालूम है कि राहुल गांधी को संसद से बाहर रखने के लिए एक षड्यंत्र रचा गया है, और कांग्रेस उसके खिलाफ एक देशव्यापी मौन सत्याग्रह कर रही है।

उधर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान से भी कांग्रेस के इस सत्याग्रह की तस्वीरें आई है। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सत्ता और संगठन के कई बड़े चेहरे एक साथ मौन रहकर विरोध जता रहे हैं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी का समर्थन किया 

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने धरने में शामिल होने के बाद कहा, राहुल गांधी पर कार्रवाई सरकार का तानाशाह रवैया है। राहुल गांधी ने पहले भी कहा है कि वह किसी से डरते नहीं हैं और वे भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाते रहेंगे। उन्होंने अमित शाह के भोपाल दौरे पर कहा कि भाजपा डर का असली चेहरा प्रदर्शित कर रही है। वे बेचारे परेशान हो रहे हैं। 5 दौरे तो प्रधानमंत्री मोदी के हो गए। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं रखती है। भाजपा की स्थिति दयनीय है।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।

 

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker