प्रदेश

जबलपुर भोपाल में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप,

भारत निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षकों द्वारा कलेक्टर्स, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

जबलपुर भोपाल में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप, भारत निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षकों द्वारा कलेक्टर्स, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की एफएलसी (फर्स्ट लेबल चेकिंग) वर्कशॉप का #जबलपुर एवं #भोपाल में आयोजन किया जा रहा है। यह 18 एवं 20 मई को होगी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आए प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मध्‍यप्रदेश में नए मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित करने के लिए घर-घर होगा सर्वे।

18 मई को जबलपुर में एफएलसी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, इसमें 4 संभाग के अंतर्गत आने वाले 21 जिलों के कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे। इसी तरह से 20 मई को एफएलसी #वर्कशॉप का आयोजन भोपाल में किया जाएगा, इसमें 6 संभाग के 31 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे.

DFCCIL भर्ती 2023: रेल मंत्रालय की इस कंपनी में निकली 535 सरकारी नौकरियां,

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि 18 मई को जबलपुर में होने वाली वर्कशाप में भारत निर्वाचन आयोग #नई_दिल्ली से ईवीएम डॉयरेक्टर श्री एस सुंदर राजन, अवर सचिव श्री ओपी साहनी और अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दिल्ली, (नोडल ईवीएम) श्री ललित मित्तल शामिल होंगे।

राजधानी भोपाल- मध्य प्रदेश की मंत्रिपरिषद की बैठक में बड़ा फैसला

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

20 मई को भोपाल में होने वाली वर्कशॉप में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के सचिव श्री मुधसूदन गुप्ता, अनुभाग अधिकारी श्री शिवम अरोरा, ईवीएम नोडल असम श्रीमती ईमली बरूआ, ईवीएम नोडल पश्चिम बंगाल श्री सुमंता रॉय, ईवीएम नोडल पंजाब श्री विपुल उज्जवल शामिल होंगे।

सांवरिया सेठ के दर्शन करने जा रहे उज्जैन के तीन युवकों की मौत, एक गंभीर

18 मई को वर्कशॉप में यह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे शामिल

एफएलसी वर्कशॉप के दौरान जबलपुर में चार संभाग के 21 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे। इसमें रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हैं।

आपकी कार को भी झुलसा देगी ये गर्मी, गर्मी में गाड़ी की सुरक्षा कैसे करे? जाने पूरी जानकारी

20 मई को इन जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे शामिल

20 मई को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर हॉल में आयोजित होने वाली वर्कशॉप में 31 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे। इसमें भोपाल, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, धार, बड़वानी, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व उपजिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे।

 

जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker